बीकानेर। आठवें वेतन आयोग के लिये समिति का गठन,ओपीएस की बहाली,समान परिस्थिति में समान व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनय कुमार झा की अगुवाई में किये गये प्रदर्शन में कर्मचारियों ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण मांग भारत सरकार द्वारा यूपीएस लागू करना है। जिस तरीके से ओल्ड पेंशन स्कीम में सुविधा दी गई थी वही सुविधा यूपीएस में भी लागू की जाए। कर्मचारियों का 10 प्रतिशत पैसा सैलरी से काटा जाता है, जब वह कर्मचारी रिटायर्ड हो जाए तो उसे ब्याज सहित लौटाया जाए। 8वां वेतन घोषित किया गया है। लेकिन कोई कमेटी का गठन नहीं हुआ है। इसके साथ ही अन्य विभिन्न मांगों को लेकर भारतवर्ष में कर्मचारियों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। जब तक भारत सरकार मांगों को गंभीरता से नहीं लगे तब तक कर्मचारी आंदोलन जारी रखेंगे
बाइट,,,,उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ महामंत्री विनय कुमार झा
