आज की चाहँद की तारीख 07 को बीकानेर में सद दे आलम का जुलूस का प्रोग्राम रहा दरगाह नौगजा पीर के अंदर आलम का जुलूस का एहतमाम किया गया और अंजुमन इंतजाम्या कमेटी के अध्यक्ष रमजान अली कछावा के नेतृत्व में यह कार्य किया गया , मोहल्ला महावतान, और भिश्ती यान मोहल्ले से आलम का जुलूस रवाना हुआ और दरगाह नौगजा पीर में आकर संपूर्ण हुआ जिसके अंदर अंजुमन इंतजाम्या कमेटी के मेम्बर और कार्यकर्ता का सहयोग रहा और बीकानेर पूलिस प्रशासन और कार्यकर्ता द्वारा दाऊजी मंदिर से दो पीर एवं कसाइयों की बारी तक कानून v यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया
अध्यक्ष जनाब रमजान अली कछावा
मेम्बर , भाई शाकिर अली, हसन अली खिलजी, सोहेल कछावा, इलियास अली, तस्लीम चलवा, मारुक कछावा, इस्लाम कछावा, मनान कछावा, अशरफ अली, मोहम्मद अलवाज, महताब कछावा, सोनू मुगल, गुलफाम भाई और सभी कमेटी के मेंबरों ने अपना योगदान दिया
