बीकानेर दौरे पर आए राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष एच आर कुड़ी ने आज सर्किट हाउस में परिवादियों से पुलिस के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों को सुना। वही जवाबदेही समिति में जिले से संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा भी की। अध्यक्ष एचआर कुड़ी ने कहाकि की पुलिस परिवादियों की जल्द सुनवाई करे ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके।