बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना इलाके के मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में 27 जून को मिले युवक के शव की मर्ग दर्ज होने के बाद विसरा रिपोर्ट तत्काल प्रभाव से मंगवाने की मांग को लेकर नायक समाज की ओर से आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने युवक गोविन्द नायक की हत्या की आशंका जताते हुए किशन सिंह,जीतू सिंह व किशन सिंह की पत्नी पर गंभीर आरोप लगाएं है। उनका कहना है कि किशन सिंह ने गोविन्द को ज्यादा नशा,इंजेक्शन दे दिया था। जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी। लेकिन पुलिस गोविन्द की एफएसएल से विसरा रिपोर्ट नहीं मंगवा रही है। जिससे इस मामले का पटाक्षेप नहीं हो पा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने जल्द कार्यवाही नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है।