बीकानेर में मोहर्रम को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड़ पर नजर आ रही है। आज एसपी कावेन्द्र सागर ने पुलिस अधिकारियों के साथ कोतवाली थाने से कर्बला तक पैदल मार्च करते हुए पुरे मार्ग का निरीक्षण किया। एसपी कावेन्द्र सागर ने कहाकि मोहर्रम को लेकर दो दिन तक ताजिए निकाले जाएगे ऐसे में आज पुरे रूट को देखता ताकि कहा कहा फ़ोर्स को लगाया जाए। वही मार्ग में सभी व्यवस्थाओ को ठीक किया गया है। मोहर्रम को देखते हुए करीब 800 से 1000 जवानो को जुलुस में तैनात किया जाएगा। इस दौरा IPS विशाल जांगिड़,एएसपी सिटी सौरभ तिवाडी सहित कोतवाली थानाधिकार जसवीर व पुलिस जवान मौजूद रहे।