उदयपुर
10 हजार का इनामी गैंगस्टर दलपत सिंह गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर की सुपारी किलिंग की साजिश हुई नाकाम, 4 अवैध पिस्टल और 19 कारतूस हुए बरामद
मार्च महिने में हिरणमगरी थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग की सनसनीखेज वारदात के मुख्य आरोपी और 10 हजार के इनामी बदमाश दलपत सिंह डुलावत को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। साथ में दो अन्य अपराधी राजेन्द्र सिंह उर्फ वीरू और किशन खटीक भी हिरासत में लिए गए। तीनों के पास से 4 अवैध देशी पिस्टल और 19 कारतूस के साथ एक पोलो कार भी जब्त की गई।
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि यह कार्रवाई डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह रत्नु और थानाधिकारी भरत योगी की टीम ने संयुक्त रूप से की। आरोपियों को सबसिटी सर्कल, हिरणमगरी से पकड़ा गया। दलपत सिंह ने कबूल किया कि चतर सिंह पर फायरिंग के बाद वह जयपुर और मनाली में फरारी काट रहा था। इस दौरान जयपुर में नरेश हरिजन से मुलाकात हुई, जिसने प्रवीण वसीटा और शंभू झिडोली की हत्या के लिए हथियार और सुपारी दी थी। गौरतलब है कि प्रवीण पालीवाल हत्याकांड में दलपत और किशन पहले से आरोपी रह चुके हैं और नरेश हरिजन के सहयोगी हैं। पुलिस ने बताया कि चतर सिंह पर हमले के बाद दलपत सिंह फरार था, जिसके चलते उस पर इनाम घोषित किया गया था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और नरेश हरिजन व प्रवीण वसीटा गैंग के बीच चल रही आपराधिक रंजिश की कड़ियां जोड़ रही है। तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
बाईट – यागेश गोयल, एसपी, उदयपुर
