हनुमानगढ़ की तलवाड़ा झील पुलिस ने 38.10 ग्राम स्मैक,03 अवैध हथियार (02 पिस्टल, 01 बंदुक), 23 जिन्दा कारतुस,8.204 ग्राम डोडा पोस्त सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार
हनुमानगढ़
जिले के तलवाड़ा झील थाना पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ कार्रवाई कि गई है,यह कार्रवाई जिले चलाये जा रहें विशेष अभियान के तहत जनेश तंवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ एवं करण सिंह वृताधिकारी वृत संगरिया के निकटतम सुपरविजन में रजनदीपकौर उनि थानाधिकारी मय स्टाफ ने दौराने गश्त मुल्जिम दशरथ सिंह पुत्र नारायणसिंह शेखावत उम्र 54 साल निवासी तलवाड़ा झील को 08.204 किलोगाम डोडा पोस्त, 38.10 गाम स्मैक, एक देशी बन्दूक, दो देशी कट्टट (पिस्तोल), 23 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। जिस एनडीपीएस एक्ट वा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर आगे कि जांच हंसराज लुणा थानाधिकारी टिब्बी को सौपी गई है।
