बीकानेर। पश्चिमी राजस्थान में आधुनिक चिकित्सा सेवाओं के लिए पहचान बना चुका एपेक्स हॉस्पिटल,बीकानेर अब एक और नई उपलब्धि के साथ आगे बढ़ा है। शनिवार को हॉस्पिटल परिसर में ‘फुट एंड एंकल क्लिनिकÓ का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रसिद्ध फुट एंड एंकल सर्जन डॉ. ईश्वर मीणा ने पत्रकारों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। मीणा ने बताया कि फुट एंड एंकल क्लिनिक उन सभी मरीजों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है,जो वर्षों से एड़ी,टखनों,पैरों की जटिल समस्याओं से परेशान हैं।यहां जिन समस्याओं का इलाज विशेषज्ञता और आधुनिक तकनीक से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्लबफुट की समस्या के समाधान के लिए पोंसेटी विधि सबसे प्रभावी और व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली उपचार विधि है, जिसमें स्ट्रेचिंग,प्लास्टर कास्टिंग और विशेष जूते या ब्रेसिज़ का उपयोग किया जाता है,जबकि कुछ मामलों में सर्जरी की भी आवश्यकता पड़ सकती है। उपचार आमतौर पर जन्म के 1 से 2 सप्ताह के भीतर शुरू हो जाता है। इसमें बच्चे के पैर को धीरे-धीरे हिलाना और खींचकर सही स्थिति में लाना शामिल है,जिसके बाद प्लास्टर कास्ट लगाया जाता है। यह प्रक्रिया लगभग 5 से 8 सप्ताह तक हर सप्ताह दोहराई जाती है,जिसमें पैर की उंगलियों से कमर तक प्लास्टर लगाया जा सकता है। अंतिम प्लास्टर हटाने के बाद,एकिलीज़ टेंडन को ढीला करने के लिए एक छोटी सर्जिकल प्रक्रिया (टेंडन रिलीज) की आवश्यकता हो सकती है। वहीं डेनिस-ब्राउन शूज विधि में प्लास्टर के बाद, बच्चे को क्लबफुट को दोबारा होने से रोकने के लिए विशेष जूते और बार वाले डेनिस-ब्राउन शूज पहनने पड़ते हैं।
शुरुआत में, इन्हें दिन में 23 घंटे तक पहनाया जाता है,फिर धीरे-धीरे रात के समय और झपकी के दौरान पहनने की सलाह दी जाती है। यह चरण महत्वपूर्ण है और इसे 4 से 5 साल या उससे अधिक उम्र तक जारी रखा जा सकता है, जब तक कि आपके डॉक्टर द्वारा सुझाया गया हो।
वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ जी एस विजय ने कहा कि बीकानेर में यह क्लिनिक शुरू होने से अब इस समस्या से पीडि़त रोगियों को यहीं लाभ मिल सकेगा। अन्यथा पहले उन्हें महानगरों की ओर रूख करना पड़ता था। प्रेसवार्ता में दंत चिकित्सक डॉ गुरजीत कौर भी मौजूद रहे।
उनमें शामिल हैं-
हील पेन (एड़ी का दर्द)
प्लांटर फेशियाइटिस
ऐंकल स्प्रेन, लिगामेंट इंजरी
फ्लैट फुट, हाई आर्च
पाँव और टखने के फ्रैक्चर/डिसलोकेशन
नॉन-हीलिंग फ्रैक्चर (बाई यूनियन/माल यूनियन)
डायबिटिक फुट व जख्म
ऑस्टियोमाइलाइटिस (हड्डियों का इंफेक्शन)
हैलक्स वेलगस (पैर के अंगूठे की हड्डी बाहर निकलना)
गठान, टेंडन समस्याएं
क्लबफुट व अन्य जन्मजात विकृतियां
स्पोर्ट्स इंजरी
पैरों में सूजन व चलने में परेशानी
डॉ. ईश्वर मीणा: अब जयपुर जैसे विशेषज्ञ बीकानेर में
एमएस (ऑर्थो) डॉ.ईश्वर मीणा ने नेशनल बोर्ड से सब-स्पेशलिटी ट्रेनिंग ली है और देश-विदेश में फुट एंड एंकल सर्जरी का गहन प्रशिक्षण प्राप्त कि या है। उनका मिशन है – “हर मरीज को दर्दमुक्त चलने और सामान्य जीवन में लौटने की आज़ादी देना। अब वे हर महीने के पहले शनिवार को एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर में ओपीडी सेवाएं देंगे।

एपेक्स हॉस्पिटल – बीकानेर की सेहत का भरोसेमंद नाम
यह हॉस्पिटल पहले से ही 24म7 इमरजेंसी, मल्टीस्पेशलिटी ओपीडी, अत्याधुनिक आईसीयू, मॉड्यूलर ओटी, डिजिटल रेडियोलॉजी, डायलिसिस यूनिट, एंडोस्कोपी, लैप्रोस्कोपी और डे-केयर सर्जरी जैसी विश्वस्तरीय सुविधाओं के लिए जाना जाता है।यहां कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, ऑन्क ोलॉजी, डेंटल, फिजियोथैरेपी, ईएनटी, यूरोलॉजी, रूमेटोलॉजी समेत अन्य विभागों में विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *