डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जीवन से हमे मिलती है प्रेरणा :- जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया

बीकानेर- आज बूथ संख्या 231 के बीछवाल में जनसंघ के सस्थापक सदस्य रहे डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम पचारिया की अध्यक्षता में पुष्पांजलि सभा का कार्यक्रम रखा गया जिसमें जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल,मण्डल अध्यक्ष तौलाराम कुकणा, दिलीप सिंह आडसर पवन कुमार स्वामी भवानी पाईवाल जगदीश सुथार मण्डल महामंत्री लक्ष्मण गुरिया मनदीप सोढी, महेंद्र ढाका निशांत गौड़ विजय कुकणा बुथ अध्यक्ष अनिल उपाध्याय सहित भाजपा कार्यकर्ताओ ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पण कर पुष्पांजलि दी।

इस अवसर पर पुष्पांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्याम पचारिया ने कहा कि डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जीवन से हम सब कार्यकर्ताओ को प्रेरणा मिलती है। हम सब उनके ऋणी है कि उन्होने लोकतंत्र और अखण्ड भारत के लिए जीवन समर्पण कर दिया।

उन्होने कहा कि वे अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुचे इसके पक्षधर थे उनका सबसे बड़ा सपना था कि देश में एक विधान एक निशान और एक प्रधान हो जिसे उनकी प्रेरणा से यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी कि सरकार ने पुरा किया है। वे अखण्ड भारत के हिमायती थे देश की अखण्डता के लिए उन्होने अपना बलिदान दिया । वे एक कुशल प्रशासक संगठनकर्ता और सरल हद्वय व्यक्ति थे जो कार्यकर्ताओ के मार्गदर्शक थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *