पुलिस थाना जसरासर बीकानेर
ऑपरेशन वज्र व वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना जसरासर की प्रभावी कार्यवाही।
03 माह से फरार पेट्रोल पम्प लूट के दस-दस हजार के 02 ईनामी अपराधियों को किया गया गिरफ्तार।
घटना विवरण- दिनांक 12.04.2025 को अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा बिना नम्बरी स्विफ्ट कार से एक ही रात में नोखा, जसरासर, मैनसर, गठलियासर, लालगढ स्थित पेट्रोल पम्पों पर सेल्समेन को धमकाकर व मारपीट कर लूट की घटना कारित की व आमजन में भय कारित किया। जिस पर पुलिस थाना जसरासर में प्रकरण संख्या 54/2025 दर्ज कर अनुसंधान संदीप कुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर द्वारा शुरू किया गया। दौराने अनुसंधान अज्ञात अभियुक्तगण को चिह्नित कर अभियुक्तगण प्रेम मेघवाल, मनीष भाखर, अर्जुन कुम्हार को गिरफ्तार कर पूर्व में न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। फरार अभियुक्त अमीन व सनी नायक की तलाश जारी रही। घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बीकानेर द्वारा दोनों आरोपीगण पर ईनाम घोषित किया गया।
श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज, बीकानेर श्री ओमप्रकाश आई.पी.एस., श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर आई.पी.एस., श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर श्री कैलाशसिंह सांदू आरपीएस के निर्देशानुसार व श्रीमान वृत्ताधिकारी वृत्त नोखा बीकानेर श्री हिमांशु शर्मा आर.पी.एस. के निकट सुपरविजन में पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान व श्रीमान् महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन वज्र के तहत मन् सन्दीप कुमार उप निरीक्षक मय गठित टीम द्वारा मुकदमा नम्बर 54 दिनांक 14.04.2025 धारा 310(2), 307, 126(2), 115(2), 189(2) भारतीय न्याय संहिता पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर में 03 माह से फरार 10000-10000 के ईनामी आरोपीगण 1. अमीन खान पुत्र भंवरू खान जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी कायमखानियों की ढाणियां अमरपुरा पुलिस थाना सदर नागौर जिला नागौर, 02. सनी नायक पुत्र रामलाल जाति नायक उम्र 21 साल निवासी चाण्डासर पुलिस थाना गजनेर जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया किया गया। आरोपीगण से अनुसंधान जारी है। उक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध पूर्व में चोरी, लूटपाट व डकैती के डेढ दर्जन से अधिक मुकदमें अलग अलग थानों में दर्ज है तथा चुरू व बीकानेर के थानों में दर्ज चोरी व डकैती के मुकदमों में वांछित चल रहे है। उक्त दोनों अभियुक्तगण शातिर प्रवृति के है जो अपने मोबाईल में सिम का प्रयोग नहीं कर रहे थे तथा वाई फाई से इंटरनेट प्राप्त कर सोशल मीडिया एप से एक दूसरे से सम्पर्क कर रहे थे। उक्त दोनों अभियुक्तगण को लगातार ट्रेस कर गिरफ़्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *