कोटा
90 लाख की लूट के आरोपी 90 घंटे में गिरफ्तार ।
हथियार की नोक पर सोना, स्कूटी लूटने की वारदात का खुलासा।
(सनसनीखेज वारदात का मात्र 90 घण्टे में खुलासा)
(डकैती में सम्मिलित 10 अपराधी गिरफ्तार व एक बाल अपचारी निरुद्ध)
डॉ. अमृता दुहान आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर ने बताया कि मोहन टॉकिज रोड़ पर व्यापारी से दिनदहाड़े चाकू की नोक पर सोने की डकैती की वारदात की घटना को गम्भीरता से लेते हुए वारदात का खुलासा करने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व माल मशरुका बरामद करने के लिए दिलीप कुमार (RPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर एवं लोकेन्द्र पालीवाल (RPS), वृताधिकारी वृत पंचम जिला कोटा शहर के निर्देशन में पुष्पेन्द्र बंशीवाल पु.नि. थानाधिकारी थाना कैथूनीपोल, अरविन्द्र भारद्वाज पु.नि. थानाधिकारी कुन्हाडी, भूपेन्द्र सिंह पु.नि. थानाधिकारी थाना अनन्तपुरा, महेश कुमार उ.नि. थानाधिकारी थाना कोतवाली, गोविन्द उ.नि. पुलिस लाईन, अजय हैड कानि 264 प्रभारी साईबर टीम कोटा शहर के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की गई थी। टीमों ने दिन-रात अथक प्रयास कर डकैती की वारदात में सम्मिलित अपराधी हरिओम उर्फ नन्दू उर्फ नन्दू शूटर, हर्षित सोनी, आकाश वैष्णव उर्फ साजन, राजन उर्फ साजन, विष्णु सिह उर्फ डोगी, तरूण सिह उर्फ संदीप, प्रदीप केवट, करण मुलानी, बनवारी लाल, शिवकुमार सोनी को गिरफ्तार करने व एक बाल अपचारी को निरुध करने में सफलता हासिल की है।
घटना का विवरणः
फरियादी महेन्द्र कुमार प्रभुलाल जाति राजपूत उम्र 26 साल निवासी – सकतपुरा
थाना कुन्हाडी कोटा मय कुलदीप सोनी पुत्र स्वः किशन बिहारी सोनी जाति सुनार उम्र 43 साल निवासी बजरंग नगर A 606 शिवम एनक्लेव कोटा थाना बोरखेडा कोटा ने बताया कि दिनांक 02.07.2025 को सांय 5.00 बजे के करीब एक लडका/ लडकी पायल लेने आये थे, फिर उन्होने सोने के कडे व लेडीज अंगूठी मांगी जो मेरे सेठ जी कुलदीप सोनी मुझ से MVS ज्वैलर्स स्वर्ण रजत मार्केट से मंगवाई जो 2 डिब्बे जिसमें एक में सोनी अंगुठी व एक डिब्बे में सोने कड़े मंगवाये। मैने सेठ जी को इन्द्रा मार्केट से लाकर दिये। उन्होने कडे व लेडिज अंगूठी नही ली। इसके बाद में सेठ कुलदीप जी ने दो डिब्बे सोने के कड़े व अंगुठी के MVS ज्वैलर्स स्वर्ण रजत मार्केट में देने के लिए दिये। मैने दोनो डिब्बे Ola Elecric Scooty No RJ 20 BJ 8244 की डिग्गी में रखकर समय करीब 6.05 शाम को इन्द्रा मार्केट की दुकान से स्वर्ण रजत मार्केट के लिये रवाना हुआ था। समय करीब 6.10 पीएम के बाद राधिका पैलेस के सामने से मोहन टॉकिज रोड वाले रास्ते की तरफ वाले रास्ते पर पहुंचा। अचानक पिछे से दो मोटर साईकिल आई जिन पर एक Motor Cycle पर दो लडके व दुसरी पर तीन लडके बैठे हुये थे। जिन्होने मेरी Ola Scooter के आगे अपनी Motor Cycle लगाकर रोक दी ओर तीन जनो मे से एक ने उतरकर मेरे चांटा मारा व दूसरे ने चाकू निकालकर धमकाया। तीसरे ने धक्का मारकर मुझे गाडी से गिरा दिया। दोनो Motor Cycle पर 2-2 लडके व एक लडका जिसने सफेद शर्ट पहन रखा था। मेरी Ola Scooter को लेकर भाग गये। Ola Scooter में रखे दोनो डिब्बे में सोने के कड़े व लेडिज अंगुठी का वजन मय डिब्बो के करीब 900 ग्राम था। इत्यादी पर प्रकरण पंजीबद्ध कर पुष्पेन्द्र बंशीवाल पु.नि. थानाधिकारी थाना कैथूनीपोल कोटा शहर के द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
अपराधी की गिरफ्तारीः- दिलीप कुमार (RPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर एवं लोकेन्द्र पालीवाल (RPS), वृताधिकारी वृत पंचम जिला कोटा शहर के निर्देशन में मोहन टॉकिज
रोड़ पर डकैती की वारदात का खुलासा करने एवं अपराधियों की तलाश पतारसी व गिरफ्तारी हेतु पुष्पेन्द्र बंशीवाल पु.नि. थानाधिकारी थाना कैथूनीपोल, अरविन्द्र भारद्वाज पु.नि. थानाधिकारी कुन्हाडी, भूपेन्द्र सिंह पु.नि. थानाधिकारी थाना अनन्तपुरा, महेश कुमार उ.नि. थानाधिकारी थाना कोतवाली, गोविन्द उ.नि. पुलिस लाईन, अजय हैड कानि 264 प्रभारी साईबर टीम कोटा शहर के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की गई। डकैती की वारदात के बाद अपराधियों के आने-जाने वाले मार्गो को चिन्हित कर प्राईवेट व अभय कमाण्ड सेन्टर के करीब 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरो के फुटेज चैक किये गये। डकैती की वारदात में अपराधियो के द्वारा प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल RJ-20-BM-2900, RJ-20-BJ-0625 को चिन्हित कर अपराधियों की पहचान की गई। वारदात में सम्मिलित अपराधियों को सकुनत पर तलाश किया गया। लेकिन अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गये। अपराधी काफी शातिर किस्म के बदमाश व्यक्ति है। जिन्होने डकैती की वारदात को अंजाम देने से पूर्व अपने मोबाईल को बन्द कर लिया था। जिसके कारण अपराधियों का पता लगाना मुश्किल हो गया था। जिस पर सीसीटीवी फुटेजो को चैक कर अपराधियों के भागने के मार्गो को चिन्हित किया जाकर अपराधियों की पतारसी के लिए टीमों को जयपुर, चितौड़गढ, बून्दी, उज्जैन, महाकाल म.प्र. रवाना किया गया। जिस पर टीमों ने मुलजिम हर्षित, शिवकुमार को जयपुर, तरूण सिह उर्फ संदीप, हरिओम उर्फ नन्दू उर्फ नन्दू शूटर, राजन उर्फ साजन को चितौड़गढ, विष्णु सिह उर्फ डोगी, आकाश वैष्णव उर्फ साजन, प्रदीप केवट, करण मुलानी, बनवारी लाल, बाल अपचारी को कोटा से डिटेन कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। मुलजिम राजन उर्फ साजन, हरिओम उर्फ नन्दू उर्फ नन्दू शूटर, आकाश वैष्णव उर्फ साजन, करण मुलानी, हर्षित सोनी, तरूण सिह उर्फ संदीप आपराधिक किस्म के व्यक्ति है। जिनके विरुद्ध विभिन्न थानो में कई प्रकरण दर्ज है। मुलिजमान की निशादेही से प्रकरण का माल मशरुका बरामद किया जाना है। मुलजिमान से अनुसंधान जारी है।
तरीका वारदातः – प्रकरण के मुख्य अपराधी हरिओम उर्फ नन्दू उर्फ नन्दु शुटर, आकाश वैष्णव उर्फ
साजन, हर्षित सोनी पूर्व में परिचित है। जिनको ऐसो आराम की जिन्दगी जीने व अपने शौक पूरा करने के लिए रुपयो की आवश्यकता थी। जिस पर तीनो ने मिलकर किसी ज्वैलर को लूटने की योजना बनाई। हर्षित सोनी पूर्व में स्वर्ण रजत मार्केट में ज्वैलर्स का काम करता था। जिसके कारण वह ज्वैलर्स का काम करने वाले व्यक्तियों के गतिविधियों की जानकारी रखता था। हरिओम उर्फ नन्दू उर्फ नन्दु शुटर, आकाश वैष्णव उर्फ साजन, हर्षित सोनी ने कमल ज्वैलर्स के कर्मचारी को लूटने के लिए रैकी करना शुरु किया। कमल ज्वैलर्स का कर्मचारी महेन्द्र कुमार प्रतिदिन ग्राहको को दिखाने के लिए स्वर्ण रजत मार्केट से ज्वैलरी लाता ले जाता था। महेन्द्र कुमार दिखने में सीधा-सादा साधारण व्यक्ति था। जिसको लूटने के लिए इन्होने आकाश को बोगस ग्राहक बनाकर ज्वैलरी बनवाने के लिए भेजा। जब महेन्द्र कुमार आकाश को ज्वैलरी दिखाकर वापस स्वर्ण रजत मार्केट ज्वैलरी लेकर जा रहा था। तब हरिओम उर्फ नन्दू उर्फ नन्दु शुटर, राजन उर्फ साजन, विष्णु सिह उर्फ डोगी, तरूण सिह उर्फ संदीप व बाल अपचारी ने महेन्द्र कुमार को रास्ते में रोककर चाकू की नोक पर स्कूटी व सोना लूटकर फरार हो गये। हर्षित सोनी से सोने को बिकवाने के लिए प्रदीप केवट, करण मुलानी, बनवारी लाल, शिवकुमार सोनी मदद की है।
विशेष भूमिकाः- वारदात का खुलासा करने, अपराधियों की पहचान करने में महेन्द्र कानि 1540 थाना कुन्हाडी कोटा शहर, अजय हैड कानि साईबर सैल, धोलाराम कानि थाना कैथूनीपोल की उल्लेखनीय भूमिका रही है।
गिरफ्तार अपराधियों के नामः-
1. विष्णु सिह उर्फ डोगी ।
2. तरूण सिह उर्फ संदीप।
3. हरिओम उर्फ नन्दू उर्फ नन्दू शूटर ।
4. राजन उर्फ साजन।
5. आकाश वैष्णव उर्फ साजन।
6. हर्षित सोनी पुत्र सुनिल सोनी जाति सुनार उम्र 22 साल निवासी बूंदी का चौक पाटनपोल थाना कैथूनीपोल कोटा शहर हाल मोहन चाय वाले के सामने वाली, श्रीपुरा थाना कैथूनीपोल कोटा शहर।
7. प्रदीप केवट पुत्र हनुमान जाति केवट उम्र 23 साल निवासी गांव फतेहपुर सुलतानपुरा तह. सुल्तानपुर थाना सुल्तानपुर जिला कोटा ग्रामीण हाल राममंदिर के पास पार्क के पास टिपटा थाना कैथूनीपोल कोटा शहर।
8. करण मुलानी पुत्र लक्ष्मण दास मुलानी जाति सिंधी उम्र 24 साल निवासी धोबीयो के मंदिर के पास आजम बिडी चौक टिप्पन चौकी के पास श्रीपुरा कोटा थाना कैथूनीपोल कोटा शहर।
9. बनवारी लाल पुत्र स्व.श्री रूपनारायण जाति ब्राहम्ण उम्र 37 साल निवासी गावं आस्टाकला थाना गोविन्दगढ जिला जयपुर हाल शंभू जी ब्राहम्ण का मकान सराय का स्थान पाटनपोल कोटा थाना कैथूनीपोल कोटा शहर।
10. शिवकुमार सोनी पुत्र स्व. प्रेमचन्द सोनी जाति सुनार उम्र 42 साल निवासी बालानी का मोहल्ला कामंड जोशी का मकान बांसखोह थाना बस्सी जिला जयपुर ग्रामीण।
11. एक बाल अपचारी निरुध।
आपराधिक रिकार्ड
1. राजन उर्फ साजन के विरुद्ध विभिन्न थानो में कुल 8 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।
2. हरिओम उर्फ नन्दू उर्फ नन्दू शूटर के विरुद्ध विभिन्न थानो में कुल 09 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।
3. आकाश वैष्णव उर्फ साजन के विरुद्ध कुल 02 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।
4. तरूण सिह उर्फ संदीप के विरुद्ध एक आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।
5. करण मुलानी पुत्र श्री लक्ष्मण दास मुलानी जाति सिंधी उम्र 24 साल निवासी धोबीयो के मंदिर के पास आजम बिडी चौक टिप्पन चौकी के पास श्रीपुरा कोटा थाना कैथूनीपोल कोटा शहर।
क्र.स. मुकदमा नम्बर धारा
1
नाम थाना
सीएस नम्बर
फैसला
150/2022
308,341,323,34 भादस
कैथूनीपोल
122/24.11.2022 5000/- रुपये से दण्डित
158/2023
307,341,323,34 भादस व 3(1)(r), 3(2)(v), 3(2)(va) Sc/St Act
कैथूनीपोल
121/18.12.2023 पेण्डिंग कोर्ट
2
6. हर्षित सोनी पुत्र श्री सनिल सोनी जाति सुनार उम्र 22 साल निवासी बूंदी का चौक पाटनपोल थाना कैथूनीपोल कोटा शहर हाल मोहन चाय वाले के सामने वाली, श्रीपुरा थाना कैथूनीपोल कोटा शहर।
क्र.स. मुकदमा नम्बर धारा
1
नाम थाना
सीएस नम्बर
फैसला
109/2024
115(2), 117(2), 126(2), 35), 49, 311 बीएनएस
कैथूनीपोल
78/17.01.2024 पेण्डिंग कोर्ट
2 137/2024
306, 3(5), 317(2) बीएनएस
कोतवाली
पुलिस टीमः-
01-श्री पुष्पेन्द्र बंशीवाल पु.नि., श्री शरीफ अहमद उ.नि., श्री विरेन्द्र चौधरी स.उ.नि, श्री रणवीर हैड कानि 120, श्री चन्नीलाल हैड कानि 340, श्री अजीराम हैड कानि 253, श्री अमित कानि 773, श्री विष्णु कानि 1774, श्री भूपेन्द्र कानि 1637, श्री सुभाष कानि 2265, श्री अनिल कानि 1962, श्री धोलाराम कानि 1102, श्री हरीश खौजा कानि 2279 थाना कैथूनीपोल कोटा शहर।