बीकानेर। लंबे समय से उमस और तपन के बाद आज आखिरकार इन्द्रदेव बीकानेर पर मेहरबान हुए। सोमवार सुबह से बादलों का जमघट रहा, जो दोपहर तक बरस ही गया। शहरी क्षेत्र में मानसून की ये पहली बारिश थी। मौसम विभाग को सुबह तक बीकानेर में बारिश की उम्मीद नहीं थी, लेकिन दोपहर करीब साढ़े तीन बजे रिमझिम बारिश शुरू हुई जो करीब आधा घंटे तक चली।मौसम विभाग ने समीपवर्ती जिले हनुमानगढ़, चूरू में बारिश की उम्मीद जताई है लेकिन बीकानेर में नहीं। दोपहर बाद बीकानेर में करीब आधे घंटे तक बादल बरसते रहे। जस्सूसर गेट क्षेत्र में पानी एकत्र हो गया। गेट के अंदर की तरफ करीब एक फीट पानी जमा हो गया। पिछले दिनो गेट का लेवल ऊपर करने से एक तरफ पानी जमा होने लगा है। निकासी उचित व्यवस्था नहीं होने से जस्सूसर गेट के अंदर काफी बड़ा तालाब सा बन गया।पुरानी गिन्नाणी क्षेत्र में भी पानी जमा हो गया। यहां से पानी की निकासी सीधे जूनागढ़ की खाई और सूरसागर में है। सोमवार को महज आधा घंटे क ी बारिश ने ही इस क्षेत्र में पानी-पानी कर दिया। अगर मूसलाधार बारिश हुई तो एक बार फिर सूरसागर में पानी जमा होगा। वहीं जूनागढ़ की खाई को फिर से तोडऩा पड़ सकता है।