बीकानेर। संस्थापन अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों के कार्य दायित्व आवंटन आदेशों को सरकार द्वारा वापस लेने के विरोध में शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने शिक्षा निदेशक का घेराव किया। आनंद साध की अगुवाई में किये गये इस घेराव में रोष जताया कि जब राज्य सरकार ने संस्थापन अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों के कार्य के पद दिए थे और कार्य दायित्व के लिये निदेशक की ओर से गठित कमेटी ने इसका अनुमादेन कर सरकार को भेजा। उसके बाद सरकार की ओर से कार्य आवंटन के आदेश भी जारी कर दिए। लेकिन किसी एक संगठन के ज्ञापन को आधार बनाकर बिना विचार विमर्श किये सरकार की ओर से इन आदेशों को निरस्त कर नये सिरे से परीक्षण की बात करना दुर्भाग्य पूर्ण है। इसको लेकर प्रदेश भर के 27 हजार मंत्रालयिक कर्मचारियों में आक्रोश है। जिसके चलते आज शिक्षा निदेशक का घेराव कर चेताया गया है। अगर सरकार नहीं मानती है तो आन्दोलन से पीछे नहीं हटेंगे।