बीकानेर। राज्य स्तरीय ब्रेंच प्रेस क्लासिक पुरुष आमंत्रण प्रतियोगिता आगामी 13 जुलाई रविवार को ओझा सत्संग भवन भाग नं 2 में आयोजित की जायेगी। पत्रकारों को जानकारी देते हुए आयोजक आशीष व्यास ने बताया कि ये प्रतियोगिता प्रिंस जीम बीकानेर द्वारा आयोजित करवाई जा रही है। आयोजनकर्ता सुशील कांत व्यास ने बताया इसमें प्रतियोगिता का टाईटल: प्रिंस ऑफ राजस्थान 2025 इसमें सब जूनियर, जूनियर, सीनियर मास्टर की प्रतियोगिता होगी। जिसमें स्ट्रांग मैन सब जूनियर, जूनियर मास्टर को 5100 रुपये का नगद पुरस्कार व स्ट्रांग मैन सीनियर में 11000 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा। जो भी इस प्रतियोगिता में शामिल होना चाहता है वो प्रतियोगिता शुल्क 500 रुपये देकर शामिल हो सकता है। व्यास ने बताया कि सभी प्रतियोगियों को मैडल,शेकर व गिफ्ट हैम्पर दिया जायेगा। आयोजन के समय तकनीकी सहायता के राजस्थान पावर लिफ्टिंग संघ उदयपुर रहेगा। सभी खिलाडिय़ों के रहने व खाने की व्यवस्था की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *