सूरसागर में फिर गंदा पानी, कलेक्ट्रेट-स्टेशन तक जलभराव सूरसागर में फिर आया गंदा पानी :
दूसरी ओर एक बार बार फिर बारिश का पानी ओवर्फ़्लो नाले से सड़क पर जमा हो गया। पानी की मात्रा के साथ ही दबाव बढ़ा तो यह सूरसागर तालाब के झरोखों को चीरता हुआ तालाब में पहुँचने लगा है। इसके साथ ही बीकानेर कलेक्ट्रेट, पंचशती सर्किल, रेलवे स्टेशन, डाक बंगले के आस-पास पानी जमा हो गया है।
