बीकानेर। शहर में आज फिर इन्द्रदेव मेहरबान रहे। जिसके चलते कई तेज तो कई मध्यम बारिश का दौर जारी रहा। दिन भर से उमस व घुटन भरी गर्मी के चलते बादलों की आवाजाही रही। दोपहर चार बजे के करीब बादलों ने राहत की बूदें बरसातें हुए। गर्मी से आमजन व निराश्रित पशुधन को राहत महसूस करवाई। करीब आधे घंटे तक चले बारिश के दौर में सड़कों पर पानी जमा हो गया। जेएनवीसी,जयपुर रोड,जस्सूसर गेट,गिन्नाणी सहित नीचले इलाकों में बरसाती पानी इकठ्ठा हो गया। बारिश में लोगों ने नहाकर आनंद उठाया तो वहीं नमकीन की दुकानों पर भी भीड़ देखी गई। मौसम विभाग की माने तो आने वाले तीन चार दिनों में बारिश का दौरान जारी रह सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *