बीकानेर। जनसंख्या के अनुपात में सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने की मांग को लेकर वाल्मीकी समाज की ओर से तीन दिवसीय धरना नगर निगम में शुरू हुआ। धरने पर बैठे वाल्मीकी समाज के लोगों का आक्रोश था कि लंबे समय से समाज सफाई कर्मचारियों की भर्ती की मांग कर रहा है। लेकिन सरकारें महज आश्वासन दे रही है। जनसंख्या के अनुपात के आधार पर सफाईकर्मियों की भर्ती नहीं होने से सारा बोझ कार्यरत कर्मचारियों पर आन पड़ा है। जिससे उनका शोषण हो रहा है। ऐसे में आज चेतावनी रूप में तीन दिनों का धरना दिया जा रहा है। इसके बाद भी निगम प्रशासन व सरकार सुनवाई नहीं करेगा तो सफाईकार्य ठप्प करने जैसा कदम उठाया जाएगा।