गंदे पानी के निकासी की मांग पर जनवादी महिला समिति ने नगर निगम में लगाया धरना*
प्रेस बयान जारी करते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य महासचिव डॉक्टर सीमा जैन ने बताया कि बांद्रा बास इकाई द्वारा आज नगर निगम में आयुक्त कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर धरना लगाया गया। वार्ड नंबर 26 में सवा लखी की तलाई इलाके में गंदे पानी की निकासी की मांग के तहत गंदे नाले तथा सीवरेज की सफाई की मांग को लेकर उपायुक्त यशपाल आहूजा को ज्ञापन सोपा गया। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की बांद्रा बास इकाई अध्यक्ष रमजानी ने कहा कि क्षेत्र में गंदे पानी भराव की समस्या नासूर बन चुकी है खुले सीवरेज चेंबर में गाय गिर गई स्थानीय वाशिंदो ने बड़ी मशक्कत कर गाय को निकाला टू व्हीलर पर सवार युवक भी उसके चपेट में आया मोटरसाइकिल सीवरेज के अंदर फस गई बामुश्किल तरीके से निकाला गया। गंदा पानी वाशिंदो के घरों में भर गया है एक ही बरसात में नाले और सीवरेज ओवरफ्लो हो गए हैं जिनको तुरंत दुरुस्त अगर प्रशासन ने नहीं किया तो फिर से नगर निगम को घेरा जाएगा। उपायुक्त यशपाल आहूजा ने समाधान का आश्वासन महिलाओं को दिया तब जाकर महिलाओं ने धरना स्थगित किया धरने को जुम्मी बानो, रहमत बानो, जमीला, रशीदा ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *