बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय में वर्षों से लंबित मांगों का निस्तारण नहीं होने से आहत छात्र संघ अध्यक्ष हरिराम गोदारा ने आज प्राचार्य कक्ष में प्रदर्शन कर मांगों को निस्तारण की गुहार लगाई और चेतावनी दी कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो उग्र आन्दोलन होगा। गोदारा ने बताया कि प्राचार्य को छात्र प्रदर्शन की भनक लगने पर वे अपने कक्ष से कही चले गये। जो उचित नहीं है। उन्हें अपनी जिम्मेदारी से भागना नहीं चाहिए। गोदारा ने खिलाडिय़ों के टीए-डीए बिलों का भुगतान जल्द करने,खेल मैदान की चारदीवारी करवाने,कक्षा कक्षों में साफ सफाई की व्यवस्था सहित अनेक मांगों के निराकरण का ज्ञापन भी दिया है।