सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई के जन्मदिन पर राज्य के 41 जिलों में वृक्ष मित्रों ने लगाए हजारों पौधे
बीकानेर । सामाजिक कार्यकर्ता एवं अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, मुकाम के विशेष आमंत्रित सदस्य रामेश्वरलाल बिश्नोई के जन्मदिन पर उनके शुभचिंतको और समर्थकों की ओर से संपूर्ण राज्य के ४१ जिलों में गुरुवार को विशेष संयोग अंतर्गत गुरुपूर्णिमा के दिन हजारों पौधे लगाकर जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। संभवत: राजस्थान में यह पहला अवसर रहा जब किसी निजि व्यक्ति के जन्मदिन पर वृक्ष मित्रों द्वारा ना केवल राज्य के 41 जिलों में अपितु राज्य के बाहर अन्य आठ राज्यों में भी पौधारोपण कर बधाई दी गई। स्वयं रामेश्वरलाल बिश्नोई ने अपने परिवारजन एवं शुभचिंतकों के साथ चकगर्भी में एक सौ ग्यारह खेजड़ी के पौधे लगाकर उनके संरक्षण की शपथ ली। वहीं सेन्ट्रल जेल के बाहर खेजड़ी के करीब सौ पौधे रोपित किए गए। इस कार्य में महिला कारापाल शकुंतला बालन का भी सहयोग रहा। बिश्नोई ने बताया कि यह उनका 47 वां जन्मदिन था और वह इसे जनहित में, पर्यावरण के संरक्षण में योगदान के रूप में मनाना चाह रहे थे। इस कार्य में उनके वृक्ष मित्रों का अतुल्य योगदान रहा। बिश्नोई ने बताया कि उन्होंने अपने जन्मदिन पर एक हजार एक सौ ग्यारह खेजड़ी के पौधे लगाने का संकल्प लिया था। इसका आरंभ उन्होंने एक सौ ग्यारह पौधों का रोपण कर किया है। वृक्ष मित्रों ने जितने भी पौधे लगाए हैं, वह उनके स्वयं के धन से खरीदकर और समय व श्रम देकर रोपित किए गए हैं, जो कि अमूल्य है। इस कार्य में सहयोग करने वाले सभी शुभचिंतकों का आभार मानते हुए रामेश्वरलाल बिश्नोई ने कहा कि वे अपने सभी साथियों के जन्मदिन पर एक पौधा लगाकर अपने एक हजार एक सौ ग्यारह पौधे लगाने का लक्ष्य आगामी समय में पूर्ण करेंगे। साथ ही आगे भी इसे अनवरत जारी रखते हुए वृक्ष मित्र को राज्य मे धड़ल्ले से काटी जा रही खेजड़ी के विरोध में पौधारोपण कर अहिंसक विरोध भी दर्ज कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *