बीकानेर। शहर में करंट की चपेट में आने से एक ओर निराश्रित गौवंश अकाल मौत का शिकार हो गया है। जिससे गौ भक्तों में रोष है। विरोध स्वरूप प्रदर्शन कर अपनी भड़ास निकाली। बताया जा रहा है कि पीबीएम के सामने स्थित एक्स रे गली में बुधवार को हुई बरसात के बाद एक खंभे में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से गौवंश की मौत हो गई। सूचना के बाद गौवंश मौके पर पहुंचे और बिजली कंपनी की लापरवाही पर आक्रोश जताते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। गौभक्तों का आरोप है कि शहर में लगातार गौवंश करंट की चपेट में आकर अकाल मर रहे है। लेकिन बिजली कंपनी गंभीरता नहीं दिखा रही है। अगर बिजली कंपनी और जिला प्रशासन नहीं चेता तो आन्दोलनात्मक कार्रवाई की जाएगी।