शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पहुंचे बीकानेर
शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार को बीकानेर पहुंचें। दिलावर जयमलसर स्थित रामी देवी रामनारायण राठी राजकीय बालिका सैनिक विद्यालय का लोकार्पण करेंगे, स्कूल के लिए लगभग 108 करोड़ रुपए की भूमि जयमलसर स्थित रामी देवी रामनारायण राठी राजकीय बालिका सैनिक विद्यालय के लिए भामाशाह पूनमचंद राठी भूमि दान करने जा रहे हैं।
इससे पूर्व उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि लोगों में शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ा है।भामाशाह आगे आकर इसमें काफी अच्छा सहयोग कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि विद्यालयों का निरीक्षण करना सतत प्रक्रिया है।शिक्षकों के तबादले निरंतर हो रहे हैं।
इसके पश्चात वे दोपहर 3 बजे नापासर के श्रीमती गीता देवी बागड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय की छात्राओं के सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे।
बाइट:मदन दिलावर,शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग मंत्री
