बीकानेर में मानसून की सबसे तेज बारिश शुक्रवार को हुई। दोपहर दो बजे बारिश का सिलसिला शुरू हुआ,जो करीब डेढ़ घंटे चलता रहा। बीकानेर शहर के अलावा आसपास के गांवों में भी अच्छी बारिश हुई है।
बीकानेर शहर पर दोपहर 12 बजे बाद से ही बादलों का जमावड़ा शुरू हो गया था। दोपहर दो बजे तक बादल बरसने शुरू हुए तो साढ़े तीन बजे तक अनवरत बरसते ही रहे। इससे कच्ची बस्तियों में जहां पानी एकत्र हो गया, वहीं कुछ मोहल्लों में दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया।
पुरानी गिन्नाणी के लिए बारिश एक बार फिर आफत बनकर आई है। यहां अधिकांश लोगों ने सड़क से ऊपर अपना घर कर लिया है लेकिन इसके बाद पानी अंदर घुस रहा है। गली की सड़कें तालाब की तरह हो गई है।
केईएम रोड फिर बना तालाब
शहर के अंदरुनी क्षेत्र से पानी तेज बहाव के साथ पानी केईएम रोड़ पहुंच गया। जहां से पानी इतनी स्पीड से निकला कि कई सामान भी साथ बह गए। बड़ी संख्या में लोग दुकानों के शटर के नीचे खड़े हो गए और बारिश रुकने का इंतजार कर रहे। एक घंटे बाद भी बारिश उसी गति से चलती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *