बीकानेर
सावन महीने के पहले दिन जिले में बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया। हालात यह हो गये कि सड़कों ने दरिया का रूप ले लिया। करीब डेढ़ घंटे चले बरसात के दौर ने न केवल नीचले इलाकों को जलमग्न कर दिया। बल्कि सूरसागर सहित अनेक इलाकों में पानी भरने से आने जाने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। आज सुबह से आसमान में घने बादल छाने और तेज तपन के बाद तेज बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया। लोगों ने तेज बरसात में नहाकर खूब आनंद उठाया।
सूरसागर में फिर पानी
कुछ दिन पहले ही प्रशासन ने सूरसागर में मरम्मत का काम शुरू किया और अब तेज बारिश ने पूरे काम पर पानी फेर दिया। यहां पड़ा कच्चा सामान भी बारिश में बह गया है। शहर के अंदरूनी क्षेत्र के साथ ही पब्लिक पार्क, पुरानी गिन्नाणी का पानी भी सूरसागर में पहुंच गया है। बड़ी संख्या में लोग सूरसागर और जूनागढ़ के बीच की सड़क पर फंस गए। दुपहिया वाहनों के पहिए पूरी तरह इस पानी में डूब गए। उधर, जूनागढ़ की खाई में फिर से पानी गया है।
