श्री गंगानगर । नशा तस्करी प्रकरण में संलिप्त हार्डकोर अपराधी ऋतिक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच रायसिंहनगर अदालत में किया पेश।
नशा तस्करी में वॉइस चैटिंग को लेकर अनुसंधान अधिकारी ने वॉइस सैंपलिंग को लेकर अदालत से की थी मांग
आरोपी ने अपने वकील के माध्यम से वॉइस सैंपलिंग देने से किया इनकार।
एसीजेएस कोर्ट के आदेश पर तिहाड़ जेल से हार्डकोर अपराधी ऋतिक बॉक्सर को शुक्रवार को ही लाया गया था रायसिंहनगर
मामले में मुकलावा थानाधिकारी संपत घायल कर रहे हैं जांच
