बीकानेर। शहर में चोरियां लगातार बढ़ रही हैं। चोर बंद मकान,दुकान को निशाना बना रहे हैं तो वाहन भी लगातार चोरी हो रहे हैं। ताजा मामला
सदर थाना इलाके का हैं। जहां सादुल कॉलोनी स्थित उमा इंटर प्राइजेज के स्प्लेंड प्रो गाड़ी चोर उठा ले गया चोरी की पूरी घटना सी सी टीवी में कैद हो गई गाड़ी उमा इंटर प्राइजेज में काम करने वाले अमीर हसन की गाड़ी नंबर RJ07SJ3797 ब्लू ओर ब्लैक कलर की है सी सी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है
