बीकानेर। आईजी ओमप्रकाश के निर्देश पर एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई के तहत शाम को भुट्टों के चौराहे पर दबिश दी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी के अगुवाई में की गई इस कार्रवाई में 200 जवानों यह दबिश दी गई है। बताया जा रहा है कि मादक पदार्थों की तस्करी के सदेह में यह कार्रवाई की गई है। अचानक पुलिस की दबिश से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार एक साथ पुलिस के जवानों के घेराबंदी की और अवैध मादक पदार्थो को लेकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई में एडिशनल एसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी,सीओ सहित अनेक अधिकारी मौके पर मौजूद है। फिलहाल सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत काली फिल्म लगी वाहनों को रोककर तलाशी ली जा रही है। संदेह वाले घरों में भी तलाशी ली जा रही है। गौरतलब रहे कि सुबह भी स्वर्णजयंती नगर में इस प्रकार का अभियान चलाया गया था।
बाइट,,,,सौरभ तिवारी एडिशनल एसपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *