बीकानेर। सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा का दौर जारी है। इस दौरान,शिवभक्त अपने इष्टदेव महादेव की पूजा के लिए पवित्र जल को का ंवड़ में लेकर जाते हैं और भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। सावन के महीने में महादेव को प्रसन्न करने के लिए भक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर क ावड़ में आते हैं और अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं। ऐसा ही एक भक्त पुरानी गिन्नानी क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय इशांत भाटी कावड़ का जल लेकर हरिद्वार से लेकर आज बीकानेर पहुंचा। भाटी ने शिवभक्ति क ी मिसाल पेश करते हुए 23 जून को हरिद्वार से कावड़ लेकर बीकानेर के लिए 640 किलो मीटर की पदयात्रा 20 दिन में पूरी की। इस कठिन यात्रा में इशांत हर रोज कई किलोमीटर पैदल चलता। उनकी यह तपस्या और समर्पण युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी।कावड़ यात्रा श्रावण मास में शिवभक्तों द्वारा गंगा जल लाने की एक परंपरा है,जिसे इशांत जैसे युवा आज भी पूरे उत्साह और श्रद्धा से निभा रहे हैं। बीकानेर पहुंचने पर इशांत का माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया।