बीकानेर
निजी परिवहन चालकों और परिचालकों को सामाजिक सुरक्षा दिलवाने के उद्देश्य से भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ का पहला प्रांतीय सम्मेलन जस्सूसर गेट स्थित पुष्करणा भवन में आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश शर्मा,प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा व नवीन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सम्मेलन की अध्यक्षता जिला संयोजक गोपी किशन गहलोत ने की। अधिवेशन में राष्ट्रीय लोक अदालत में चालानों के निपटारे की योजना,रोड टैक्स से मुक्ति या शिथिलता,पुलिस सड़कों पर चालकों से अभद्रता और चालकों पर चालकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने सहित अनेक मुद्दों पर मंथन किया गया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि भारत सरकार ने लाकड़ा कमेटी बनाई गई थी। इसकी सिफारिशें आज तक लागू नहीं हुई। जिससे निजी परिवहन करने वाले चालकों-परिचालकों को सामाजिक सुरक्षा के अभाव में किस प्रकार का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नाम पर मजदूरों की रोजी-रोटी से खिलवाड़ किया जा रहा है। निजी परिवहन चालकों की आय में भारी गिरावट आई है। जबकि अन्य श्रमिकों को सुरक्षा दी गई है। डीजल-सेंस पर लगने वाले सेंस के आधार पर सामाजिक सुरक्षा कल्याण बोर्ड बने,उसके आधार पर योजनाएं बने,चीन की तर्ज पर बने वर्कर बोर्ड में निजी परिवहन चालकों-परिचालकों को शामिल करने के प्रस्ताव पारित किये गये। साथ ही महासंघ की नई जिला कार्यकारिणी का भी गठन किया गया।सम्मेलन में प्रभारी गौरीशंकर व्यास,अजय त्रिपाठी,राजीव शर्मा,ज्ञानेन्द्र सिंह,गणेश स्वामी सहित प्रान्त से अनेक श्रमिक उपस्थित रहे। संचालन शिवकुमार व्यास ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *