गीगासर–केसरदेसर मार्ग पर 22×80 फीट का स्टील टिन शेड का निर्माण संपन्न
रामप्रताप हनुमानदास मुंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट, देशनोक द्वारा निराश्रित गोवंश के लिए सराहनीय पहल
देशनोक स्थित रामप्रताप हनुमानदास मुंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गीगासर–केसरदेसर मार्ग पर निराश्रित गोवंश के लिए 22×80 फीट आकार का स्टील टिन शेड तैयार करवाया गया है। वर्तमान में वहां स्थानीय किसानों द्वारा निराश्रित गोवंश को कच्चे छप्पर में आश्रय दिया हुआ है!
शेड का उद्देश्य सड़क पर बेसहारा घूम रहे गोवंश को सुरक्षित और छायादार आश्रय देना है। शेड के निर्माण से न केवल गोवंश को सर्दी – गर्मी, बरसात के मौसम की मार से राहत मिलेगी, बल्कि स्थानीय निवासियों को भी आवागमन में सुविधा होगी।
यह सेवा कार्य क्षेत्र में गोसेवा की भावना को प्रोत्साहित करता है और समाज के लिए एक प्रेरणा बनकर सामने आया है। ट्रस्ट द्वारा भविष्य में चारे, पानी और चिकित्सा जैसी सुविधाओं की व्यवस्था में भी सहयोग किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने ट्रस्ट के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे अत्यंत पुण्य का कार्य बताया है।