हज 2026 की तैयारियों का आगाज
बीकानेर हज वैलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी यासीन खान लोदी ने बताया की हज 2026 की तैयारिया बीकानेर हज वैलफेयर सोसाइटी की तरफ से शुरू कर दी गयी हैं !14 जुलाई 2025 से सोसाइटी कार्यालय नौगजा पीर दरगाह में यात्रियों के लिए हज 2026 के आवेदन भरने का कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है, इसके लिए आज रविवार को हाजी यासीन खान लोदी की अध्यक्षता में बैठकर आयोजित की गयी मीटिंग, जिसमें हज 2025 में आयी कमियों पर चर्चा कर उन्हें दूर करने का विचार किया गया ! हज 2026 के लिए आवेदन 31 जुलाई 2025 तक भरे जाएंगे !
कमेटी के सचिव व प्रवक्ता क्रमशः अंसार अली कोहरी व अनवर अजमेरी ने बताया की हज कमेटी कार्यालय नौगजा पीर दरगाह में सुबह 11:00 बजे से सांय 4:00 बजे तक आवेदन भरने का कार्य किया जाएगा! आने वाले आजमीने हज अपने साथ बैंक पासबुक, कैंसिल चेक, पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो ( 3.5 * 3.5 cm. की, बैकग्राउंड सफ़ेद होना चाहिए ), ब्लड ग्रुप रिपोर्ट,आधार कार्ड व पैन कार्ड की कॉपी, नॉमिनी ( वारिस ) को भी साथ लाना आवश्यक होगा ! इनके बिना फॉर्म भरना असंभव होगा !
मीटिंग में कमेटी के सदस्य व पदाधिकारी मोहम्मद इक़बाल चौहान,सय्यद बुलेशाह,मोहम्मद इस्माइल सुलेमानी, जावेद पड़िहार,मोहम्मद हुसैन, सय्यद अख्तर अली, मोहम्मद इस्माइल गौरी, डॉ. सबीर अहमद पंवार, हाकम अली भाटी, जुनैद भाटी, अजीज अहमद, परवेज शाह, मोहम्मद अली भाटी, मोहम्मद रफीक, M. A. छीपा, कासम अली सय्यद, मोहम्मद जावेद हसन व मोहम्मद सलीम सभी सदस्यों ने हज 2025 सफलतापूर्वक समाप्त होने पर ख़ुशी व्यक्त की व 2026 के लिए विश्वास दिलाया की इस बार भी आजमीने हाजियो को बेहतरीन सेवा दी जाएगी व आवेदन में सभी सदस्य मौजूद रहकर कार्य करेंगे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *