पाली
फालना थाना क्षेत्र के एक युवक ने एक युवती ओर पूर्व सरपंच सहित सात लोगों के खिलाफ हनी ट्रैप में फंसाने का मामला दर्ज करवाया। युवा के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर डालने को लेकर मानहानि का आरोप भी लगाया है । युवक ने रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा कि 5 साल पहले युवती का आपत्तिजनक वीडियो सामने आया था ,इस पर युवती को शक था कि यह वीडियो मैने सोशल मीडिया पर डाला है ऐसे में युवती ने उस पर मुकदमा कर जेल भिजवा दिया था ।युवती ने राजीनामा के 5 लाख रुपए भी मांगे थे ,इसी मामले में इसके बाद वह जमानत पर बाहर आया।
चार पॉइंट में समझते हैं पूरा मामलाये___
आप पहले भी 5 लाख मांगने का आरोप __
युवक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह पाली जिले के जूना गांव का रहने वाला है, कानपुर में वह जॉब करता था साल 2019 तक वह युवती के संपर्क में था ,साल 2020 में युवती का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर आया था युवक ने आरोप लगाया कि युवती ने शक के चलते उसके खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया, इसके बाद राजीनामा करने की एवज में 5 लाख की डिमांड की थी ।वह मामला अभी भी लंबित है। युवक इस मामले में जमानत पर बाहर है ।
2_किडनैप कर मारपीट की__युवक ने रिपोर्ट में बताया कि इसके बाद काम धंधे की तलाश में शहर से बाहर कानपुर चला गया था 18 मई 2024 को अपने गांव वापस आया ।मै बाइक लेकर मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहा था ,जहां रास्ते में स्कॉर्पियो में सवार होकर आए पूर्व सरपंच सहित 6 से 7 लोगों ने उसका रास्ता रोका, जबरदस्ती सुनसान जगह पर स्थित मकान में ले गए और अर्धनग्न कर बेल्ट से बुरी तरह मारपीट की।
3_ 2 घंटे तक बंधक बनाए रखा_
रिपोर्ट में युवक ने बताया कि लड़की ने भी उसे झाड़ू ओर बेल्ट से पीटा और माफी मंगवाई, करीब 2 घंटे तक उसे बंधक बना कर रखा गया फिर बाइक देकर छोड़ दिया ,जाते-जाते धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो जेल भिजवा देंगे। इस पर वो चुपचाप घर चला गया और रात को ट्रेन से जयपुर और फिर जयपुर से कानपुर चला गया
4_वीडियो के बारे में भाई ने बताया__ रिपोर्ट में युवक ने बताया इन सब घटनाओं के बाद 6 जुलाई 2025 को वह अपने गांव वापस आया तो उसके भाई रमेश ने उसके साथ हुई मारपीट का वीडियो बताया ओर कहा कि यह कई सोशल मीडिया वीडियो ग्रुप में वायरल हो रहा है ,तब इसकी जानकारी हुई और घटना को लेकर 12 जुलाई को थाने में मामला दर्ज कराया रिपोर्ट में ये भी बताया कि आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज है जो युवाओं को लड़कियों के जरिए हनी ट्रैप में फंसा कर लाखों रुपए मांगते हैं नहीं देने पर लड़की से मुकदमा दर्ज करवा देते हैं,