टायर फटने से असंतुलित होकर पलटी थार,दो पर्यटक गंभीर रूप से घायल, पोकरण किया रेफर
लाठी।लाठी क्षेत्र के गंगाराम कि ढाणी के पास जैसलमेर घूमने जा रहे हैं पर्यटकों की थार गाड़ी टायर फटने से असंतुलित होकर में पलटी खा गई।हादसे में थार गाड़ी में सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए,जिन्हें 108 एम्बुलेंस कि मदद से लाठी राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के पोकरण रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार पंजाब के संगरूर जिला अंतर्गत भवानी गढ निवासी चार दो दोस्त एक थार गाड़ी में सवार होकर जैसलमेर घुमने के लिए आ रहे थे। गाड़ी गंगाराम कि ढाणी के पास पहुंची।इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर गाड़ी का पिछला टायर अचानक फट गया।जिससे गाड़ी असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतरते हुए पलटी खा गई।हादसे में गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।वहीं गाड़ी में सवार जसनप्रीत (25) वर्ष पुत्र मंजीतसिंह तथा हरमीतसिंह 26 वर्ष पुत्र जगवीरसिंह जाती जाट गंभीर रुप से घायल हो गए।वहीं दो अन्य को मामूली चोटें आई हैं।घटना की जानकारी मिलने 108 एम्बुलेंस चालक रामप्रकाश बिश्नोई ईएमटी महिपाल विश्नोई तथा कामधेनु सेना के खेतोलाई ग्राम प्रभारी नीम्बाराम विश्नोई मौके पर पहुंचे।जहां गाड़ी में फंसे चारो लोगों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकला तथा दो गंभीर घायलों को लाठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए।लाठी चिकित्सा प्रभारी डाक्टर विशेष थानवी, नर्सिंगकर्मी सहीराम विश्नोई ने दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद पोकरण के रेफर कर दिया।सूचना मिलने पर लाठी पुलिस थाने से सहायक उपनिरीक्षक इंदिरा राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की।
