बीकानेर नोखा
क़स्बे में बदमाशों का पीछा करते समय पुलिस की मुठभेड़।
क़स्बे के व्यस्तम क्षेत्र जलदाय विभाग के पास पुलिस ने किया थार गाड़ी का पीछा।
पुलिस से घबराया बदमाश बन्द गली में वाहन सहित घुसा।
हादसे में दो बाईक को थार गाड़ी ने लिया अपनी चपेट में।
एक युवक को लगी मामूली चोट।
वाल्मीकि बस्ती में सैंकड़ों लोगों ने घटना पर रोष जताया।
नाकेबन्दी तोड़कर फ़रार हुआ था बदमाश।
बिना नम्बर की गाड़ी होने और काले शीशे होने पर पुलिस ने रुकने का किया था इशारा।
एक बदमाश को राउन्ड-अप करने की सूचना।
बदमाश ने एक बिजली का पोल तोड़ा।
दो बाइक्स भी आई चपेट में।
पुलिस द्वारा पीछा करते समय फ़ायरिंग करने की बात आ रही है सामने।
तेज रफ़्तार वाहन से आज अनेक लोग बालबाल बचे।
सीओ हिमांशु शर्मा और एसएचओ अमित स्वामी मौक़े पर मौजूद।
