बीकानेर
पुलिस थाना जसरासर की अनूठी पहल।
लोहे के गाटर बने जानलेवा जसरासर पुलिस ने की जब्ती कार्यवाही।
दुर्घटनाओं पर लगाम पुलिस ने की अवैध गाटरों पर सख्ती।
गाडियों पर लगे अवैध लोहे के गाटर जब्त कार्यवाही जारी।
श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज, बीकानेर श्री ओमप्रकाश आई.पी.एस., श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर आई.पी.एस., श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर श्री कैलाशसिंह सांदू आरपीएस के निर्देशानुसार व श्रीमान वृत्ताधिकारी वृत्त नोखा बीकानेर श्री हिमाषु शर्मा आर.पी.एस. के निकट सुपरविजन में संदीप कुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर मय थाना स्टॉफ द्वारा क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया। जांच के दौरान पाया गया कि अनेक वाहन मालिक अपने वाहनों के आगे भारी-भरकम लोहे के गाटर लगाकर चल रहे थे, जो न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है, बल्कि दुर्घटनाओं का मुख्य कारण भी बन रहे हैं।
> इन गाटरों के कारण टक्कर की स्थिति में सामने वाले वाहन या राहगीरों को गंभीर चोटें आती हैं और कई बार ये जानलेवा भी साबित होते हैं। जनहित और सड़क सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए थाना जसरासर द्वारा ऐसे वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए दर्जनों लोहे के गाटर जब्त किए गए हैं। संबंधित वाहन मालिकों पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।

थाना प्रभारी जसरासर द्वारा क्षेत्रवासियों से अपील की गई है कि वे अपने वाहनों में अनाधिकृत रूप से कोई भी अतिरिक्त गाटर या उपकरण न लगाएं, जिससे दूसरों की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो। साथ ही सभी से अनुरोध किया गया है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा को प्राथमिकता दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *