बीकानेर। वार्ड 42 में घरों में सीवरेज का पानी आने से परेशान लोगों ने आज नगर निगम में प्रदर्शन कर रोष जताया। अजीज सुलेमानी की अगुवाई में किये गये प्रदर्शन में स्थानीय लोगों का कहना था कि लंबे समय से यहां के लोग इस परेशानी को झेल रहे है। लेकिन निगम प्रशासन किसी प्रकार की सुनवाई नहीं कर रहा है। हालात यह है कि सीवरेज के गंदे पानी घरों में आने के कारण बीमारियां फैल रही है। जब सफाई निरीक्षक या अधिकारियों को फोन करते है तो वे फोन तक उठाना उचित नहीं समझते। जिससे परेशान होकर आज निगम में प्रदर्शन किया गया है।