बीकानेर। बरसाती सीजन में करंट की चपेट में आकर निराश्रित गौवंश की मौत को लेकर अब लोगों में आक्रोश उत्पन्न होने लगा है। जिसको लेकर आज गौभक्तों की ओर से जिला कलक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। समाजसेवी धनपत मारू की अगुवाई में दिए गये ज्ञापन में अवगत कराया है कि बिजली कंपनी की लापरवाही के चलते बरसात के चलते पिछले एक सप्ताह में डेढ़ दर्जन गौवंश की अकाल मौत हो चुकी है। इसको लेकर न तो बिजली कंपनी और न ही निगम व बीडीए गंभीर है। जिसके कारण अखबारों व सोशल मीडिया पर खबरों के प्रकाशन होने के बाद भी कोई अधिकारी गंभीरता नहीं दिखा रहा है। अगर अब भी प्रशाासन ने अनदेखी की तो उग्र प्रदर्शन की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *