बीकानेर। आमतौर पर मौसम के बदलाव में अपनी ड्यूटी को लेकर सरकारी कर्मचारी लीक पीटने का काम करता देखा गया है। लेकिन अनेक कर्मचारी ऐसे भी होते है जो अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा दिखाते हुए अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से पूरी करते है। उसमें उन्हें न तो मौसम आड़े आता है और न परिस्थितियां। जिला कलक्ट्रेट पर तैनात ट्रेफिक पुलिस के हैड कास्टेबल प्रदीप भी उन्हीं में से एक है। जो पूरी निष्ठा से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते है। पचास डिग्री तापमान हो या बरसात की मार। वे अपने कर्तव्यपथ से नहीं डगमगाते। वे सर्दी,गर्मी और बरसात के सीजन में तय समयावधि तक अपनी ड्यूटी को निभाते है। मंगलवार को भी तेज बारिश के बाद भी छाता लेकर यातायात व्यवस्था के संचालन में लगे रहे। उनकी ऐसी निष्ठा के कार्य की सराहना न केवल अधिकारी बल्कि कचहरी परिसर में आने जाने वाले भी करते नहीं थकते।
