जयपुर ग्रामीण
हत्या के प्रयास में वांछित दो इनामी आरोपी गिरफ्तार
जयपुर ग्रामीण पुलिस की बड़ी कामयाबी
:-5000-5000 रुपये के इनामी बदमाश दबोचे गए,
:- पुलिस ने जब्त की एक कार और दो लाठियां,
:- तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर तंत्र से मिली सफलता
एंकर:- जयपुर ग्रामीण की सांभरलेक थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे 5000-5000 रुपये के इनामी दो आरोपियों को दबोच लिया है।
आरोपियों की पहचान मोहम्मद नोशाद और इसराइल अहमद जो कि जयपुर के रहने वाले है के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक कार RJ 14 CJ 0910 और दो लाठियां भी बरामद की हैं।
मामला एक पुरानी रंजिश में हमला करने का है, जिसमें पहले ही एक आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशन में यह कार्रवाई अंजाम दी गई। दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया, आगे की जांच जारी है।
