जोधपुर में पुलिस के चार कांस्टेबल द्वारा एक व्यक्ति से 800 क्रिप्टोकरंसी जिसकी कीमत 9 लाख रुपए की बताई जा रही है । इस के साथ ही ₹1 लाख नगद सहित 11 लाख रुपये की लूट के मामले में चार पुलिस कांस्टेबलों को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया । इस दौरान जोधपुर पुलिस के प्रशिक्षु आईपीएस हेमंत कलाल ने बताया कि चारों कांस्टेबलों के खिलाफ 303 नंबर मुकदमा महामंदिर थाने में दर्ज किया गया । इस मुकदमे में पैसे लेने की धाराओं को जोड़ा गया । 308,306 सहित विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया ।
इस पूरे मामले में चारों कांस्टेबलों द्वारा कुछ कैसे और क्रिप्टोकरंसी लेने की बात सामने आई है । जिसको लेकर के पुलिस पूरे मामले की सप्तीश में जुटी हुई है । वही प्रशिक्षु आईपीएस हेमंत कलाल ने बताया कि उच्च अधिकारियों के साफ निर्देश है कि चाहे वह कोई भी हो अगर अपराध कर रहा हो तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ।
