अजमेर
मीट की रेट को लेकर एक ही समुदाय के बीच धारदार हथियारों से हमला व चाचा व भतीजे के मर्डर का मामला,
अजमेर की रामगंज थाना पुलिस ने तीन हमलावरों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने यूनुस, इमरान, व अब्दुल अली को किया अरेस्ट,
एफआईआर में हमले के कुल 14 आरोपी है नामजद, पुलिस सीसीटीवी फुटेज की कर रही जांच, अलग अलग एंगल से जांच कर कर शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी पुलिस,
वाट्सअप पर हुआ विवाद बना था झगड़े और मर्डर का कारण, रामगंज थाना इलाके में दो दिन पहले पाकीजा मीट शॉप पर हुआ था एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच धारदार हथियारों से झगड़ा और हमला, हमले में चाचा व भतीजे की हुई थी मौत,
बाइट हिमांशु जांगिड़, एडिशनल एसपी सिटी अजमेर,
