बीकानेर। भुजिया बनवाई की दर नहीं बढ़ाने के विरोध में भुजिया निर्माण श्रमिकों ने आज पब्लिक पार्क में एक बैठक कर अल्टीमेटम दिया। श्रमिकों का कहना है कि 12 किलो बेसन से भुजिया निर्माण की दर 160 रूपये है। जो मंहगाई के इस दौर में कम है। इसको लेकर मालिकों को पूर्व में भी सूचित किया गया था। लेकिन अब तक किसी प्रकार की वार्ता नहीं की जा रही है। श्रमिक 220 रूपये पारिश्रमिक मांग रहे है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर आगामी दो से तीन दिनों में पारिश्रमिक में बढ़ोत्तरी नहीं की गई तो दस अप्रेल से भुजिया निर्माण श्रमिक हड़ताल पर चले जाएंगे।