हिन्दू जागरण मंच की ओर से 9 अप्रेल को बीकानेर में नव संवत्सर प्रतिपदा पर धर्मयात्रा और महाआरती का आयोजन किया जाएगा। जूनागढ़ के सामने नवसंवत्सर की संध्या पर मां भारती की महाआरती की जाएगी। पत्रकारों को जानकारी देते हुए मंच के प्रांतीय सलाहाकार समिति के सदस्य एडवोकेट शैलेश गुप्ता ने बताया कि यात्रा को लेकर लोगों में उत्‍साह भी चरम पर है। यात्रा एमएम ग्राउंड से शुरू होकर नत्थूसर गेट, बारहगुवाड़,मोहता चौक,तेलीवाड़ा, कोटगेट, केईएम रोड होती हुई जूनागढ़ किले के सामने पहुंचेगी। यहां संतों के प्रवचन होंगे और मां भारती की महाआरती का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार धर्मयात्रा से पूर्व हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।गुप्ता ने बताया कि पुलिस की ओर से मॉडिफाइड डीजे पर रोक है, मोटरयान एक्ट की पालना पूरी तरह से की जाएगी। वाहनों में स्पीकर बजाने के लिए पुलिस प्रशासन ने सहमति दे रखी हैं। हिन्दू जागरण मंच के राजेन्द्र किराडू,महानगर सयोजक कैलाश भार्गव व अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रहे, इसके बंदोबस्त किए जा रहे है। इस बार धर्मयात्रा में नवाचार करते हुए देवी–देवताओं की सचेतन झांकियों को शामिल किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *