केंद्रीय विद्यालय एक में हुआ सघन पौधारोपण कार्यक्रम नाबार्ड और विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन।
बीकानेर 19 जुलाई सागर रोड स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में शनिवार को नाबार्ड और विद्यालय के इको क्लब के संयुक्त तत्ववधान में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सघन पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री रमेश तांबिया और विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्राचार्य श्री महिपाल सिंह और उप प्राचार्य श्रीमती कमला थी। विद्यालय में अतिथि आगमन पर मुख्य अतिथि श्री तांबिया का स्काउट गाइड विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग स्वागत किया गया ।प्राचार्य महिपाल सिंह और उप प्राचार्य श्रीमती कमला ने हरित पौधा भेंट कर स्वागत किया।अपने उद्बोधन में श्री तांबिया ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण में पेड़ पौधों की भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से पेड़ लगाकर उनकी सुरक्षा का दायित्व लेने आह्वान किया। प्राचार्य श्री महिपाल सिंह ने बताया कि 1965 में स्थापितयह विद्यालय जिले के चार केंद्रीय विद्यालयों में यह सबसे बड़ा विद्यालय है जहां 1800 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत है। यह विद्यालय केंद्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग के कुल 80 विद्यालयों में गिने चुने बड़े विद्यालयों में से एक है। इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओ के परिणाम और खेल उपलब्धियों में विद्यालय ने संभाग में अपना नया आयाम स्थापित किया है। उन्होंने पौधारोपण अभियान के तहत विद्यालय की अब तक की उपलब्धियां के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों से पर्यावरण संरक्षण में भूमिका अदा करने की अपील की । पौधारोपण कार्यक्रम संयोजक जगदीश प्रसाद सोनी,स्काउट प्रभारी संजय कुमार, इको क्लब प्रभारी उम्मेद सिंह यादव , शिक्षक मुरली मनोहर,प्रदीप कुमार शर्मा ,पवन कुमार ने भी विद्यार्थियों को पर्यावरण सुरक्षा और पौधारोपण को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसरमें विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा 125 पौधे लगाए गए और उनकी सुरक्षा का संकल्प किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *