Bikaner
आज शाम क़रीब 150 पुलिस जवानों व अधिकारियों द्वारा एक साथ पुलिस थाना गंगा शहर में स्थित गंगा रेजीडेंसी की तलाशी ली गई सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसमें क़रीब 600 फ्लैट्स को पुलिस द्वारा चेक किया गया कुल 15 टीम बनायी जाकर प्रत्येक फ्लैट को बारीकी से चेक किया गया वह मकान मालिक को हिदायत की गई
संदिग्ध व्यक्ति को बिना सत्यापन के नहीं रुकने दे व जिस व्यक्ति को किराया पर दिया है वही उसमें निवास करें उसके साथ अन्य व्यक्ति फ्लैट में निवास नहीं करे
लगातार ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रखकर समाज में अपराधियों पर लगाम कसी जाएगी। गड़बड़ी फैलाने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा।
उक्त सर्च ऑपरेशन में सिटी सेक्टर के सभी कुल 10 थानाधिकारी तथा सौरभ तिवारी एडिशनल SP ख़ान मोहम्मद एडिशनल SP ओमप्रकाश एडिशनल SP पार्थ शर्मा CO गंगाशहर विशाल जांगिड़ CO सदर co यातायात co शहर व ज़ाब्ता तक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *