बीकानेर
बजरंग विहार व मदन विहार के सम्पूर्ण क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से सिवरेज व गंदे पानी से जलमग्न होने पर क्षेत्र वासियों को हो रही समस्या से पूरे घर पानी से घिरे होने पर नगर निगम प्रशासन द्वारा हो रही खानापूर्ति के विरोध में सांकेतिक रूप से प्रदर्शन किया और प्रशासन को समय रहते समाधान नहीं होने पर आन्दोलन करने की चेतावनी दी
आज़ के प्रदर्शन में गिरधारी सिंह तंवर, राजकुमार जी पांडे, द्वारका प्रसाद शर्मा, शिव प्रताप राठौड़ ,विजय अरोड़ा, पंकज कथुरिया ,चुन्नीलाल, संगीता जी, शीला दीदी, बिना जी ,शारदा जी, नीतू सिंह ,संतोष देवी शर्मा, संगीता पांडे, विजेन्द्र सिंह आदी की उपस्तिथि में सर्व समाज बीकानेर संभाग के अध्यक्ष कर्णपाल सिंह ने समर्थन दिया और सभी जागरूक नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए सहयोग करने का आग्रह किया
