डूंगरपुर
इलेक्ट्रॉनिक व्यापार के कर्मचारी से लुट का खुलासा।
4 आरोपी गिरफ्तार, शौक पुरा करने के लिए वारदात को देते थे अंजाम।
सागवाडा पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक व्यापार के कर्मचारी से लुट के मामले मे 4 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।कर्मचारी से 1.12 लाख रुपए नकद ओर 1.15 लाख रुपए के चेक लुट लिए थे।
उदयपुर के भीण्डर निवासी ओमप्रकाश अहीर दिशा इलेक्ट्रॉनिक मे मार्केटिंग का काम करता है। 16 जुलाई को वह बांसवाडा मे व्यापारियो से कलेक्शन करने के बाद सागवाडा जा रहा था। गणेशपुरी मेन रोड पर दो बाईक पर सवार चार युवको ने उसकी बाईक रोक ली ।आरोपियो ने मारपीट कर उसका बैग छीन लिया और फरार हो गए।
