सांचौर जालोर
सांचौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई दो करोड़ की चोरी व नकबजनी का खुलासा, सात आरोपी गिरफ्तार
वृत सांचौर की स्पेशल टीम ने “ऑपरेशन खुलासा” के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब ₹2 करोड़ रुपये के चोरी के माल व नकदी की वारदातों का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में चोरी व नकबजनी की एक दर्जन से अधिक घटनाएं सामने आई हैं।
यह ऑपरेशन जिला पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक श्री आवड़दान रतनू एवं आईपीएस अधिकारी श्री कांबले शरण गोपीनाथ के सुपरविजन में अंजाम दिया गया। गठित पुलिस टीमों ने गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान तक फैले सघन सर्च ऑपरेशन के तहत मुख्य सरगना भरत कुमार सहित कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी – सांचौर, झाब, चितलवाना व अजमेर जिले से संबंधित युवक, संगठित गिरोह बनाकर वारदातें करते थे।
मोबाइल टीमों ने आरोपियों को अलग-अलग राज्यों से दबोचा।
आरोपी दिन में सुनसान मकानों की रेकी करते और रात को ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
चोरी गया माल – सोना-चांदी के आभूषण, लाखों की नकदी, विदेशी डॉलर सहित अन्य कीमती वस्तुएं, जिनकी बरामदगी जारी है।
कुल 5 एफआईआर में दर्ज चोरी की बड़ी घटनाओं का खुलासा हुआ, बाकी मामलों की जांच प्रगति पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *