सवा इक्कीस फीट लंबा व 6 फीट गोलकार रुद्राक्ष शिवलिंग बना आकर्षण का केंद्र
बीकानेर में सावन मास को लेकर विश्वकर्मा गेट के बाहर राम मंदिर के मुख्य द्वार के पास सवा इक्कीस फीट लंबा व 6 फीट गोलकार रुद्राक्ष का शिवलिंग बनारस व जयपुर के प्रसिद्ध कलाकारों की ओर प्रतिष्ठित किया गया है। मंदिर के संस्थापक पवन पुरोहित ने बताया कि सावन के प्रत्येक सोमवार को विभिन्न तरह की झांकियां सजाई जाएगी। शिव लिंग पर जल चढ़ाने का समय सुबह 7 से 10 बजे निर्धारित किया गया है।सावन के समापन पर रुद्राक्ष का वितरण सुबह से लेकर शाम तक किया जायेगा। सावन का सोमवार होने के चलते यह शिवलिंग आकर्षण का केंद्र बना रहा और यहां लोगों ने पूजा अर्चना कर सेल्फी भी खिंचवाई।