बीकानेर। महिला पुलिस थाने में परिवादियों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने के विरोध में पीडि़त पक्ष की ओर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर एसपी को ज्ञापन सौंपा। पीडि़त सतीश ने बताया कि उसकी बहन पिंकी की ओर से अपने पति व ससुराल पक्ष की ओर से महिला थाने में मामला दर्ज करवा गया है। जिसकी स्त्रीधन लेने के लिये वह अपने भाई व बहन के साथ थाने गया था। जहां बहनोई दीपक को स्त्रीधन टूटा फूटा होने का उलाहना देने पर उसने थाने में ही मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दीपक के भाई रमेश ने जानलेवा हमला करने की नीयत से सतीश पर स्टील के बर्तन से वार किया। जिससे सतीश के सिर में चोटें आई। प्रदर्शन करने आएं पीडि़तोंं ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने थाने में मारपीट करने वालों को गिरफ् तार करने की बजाय उनके भाई चन्द्र प्रकाश को शांति भंग में पकड़ लिया। प्रदर्शनकारियों ने महिला थाने के दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की।